न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम एवम बचाव में ब्रावो फाउंडेशन द्वारा जो मदद करने का सिलसिला पिछले मार्च में शुरू किया गया था वो लगातार जारी है।इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के दो मंदिरों जगदम्बा धाम कचहरी चौक व हनुमान मंदिर मीना बाजार में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लगाया गया ताकि पुजारियों एवम दर्शनार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से बताया कि आने वाले दिनों में अभी और ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर विभिन्न स्थानों पर लगवाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा चम्परानवासियो को इसका लाभ मिलता रहेगा।
ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन पिछले मार्च महीने से ही लॉक डाउन शुरू होते ही चम्परानवासियो के मदद एवम सहयोग लगातार कर रहा है।कभी पूर्वी चंपारण के सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित क़वारेन्टीन केंद्रों पर रह रहे प्रवासियों को मास्क व सफाईकर्मियों को पी पी ई किट उपलब्ध कराया गया, तो कभी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना, तो कभी विभिन्न विभागों में एन95 मास्क व ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर उपलब्ध कराना, तो कभी सदर अस्पताल में दस हजार थ्री लेयर मास्क, पी पी ई किट, ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर, टेस्टिंग किट इत्यादि उपलब्ध कराने के साथ साथ एन एच 28 स्थित सरोत्तर में लगातार 21 दिनों तक प्रवासियों जो देश के विभिन्न स्थानों से आ रहे थे उन्हें भोजन, पानी इत्यादि उपलब्ध कराया जिसकी चर्चा चहुओर होता रहा है।
गुरुवार को ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर को लगवाने के मौके पर जगदम्बा मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न दास, मनोज पासवान, नीरज कुमार, राजा यादव, राहुल यादव, उपेन्द्र पटेल, विरेन्द्र साहू, जितेन्द्र गिरी, राजू तिवारी, अंकित तिवारी, विक्की गिरी, अरविंद कुमार, रवि सिंह, रविकेश, अभिषेक, अमरेन्द्र चुलबुल पांडेय, विवेक सिंह, विनय कुमार, सन्नी वाजपेयी, नितेश सिंह, राजेश रंजन इत्यादि फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।