न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
हरसिद्धि, राजद विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार राम ने गायघाट चैक से सटे बाबा रोड में रविवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। वे 12 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है। उक्त सड़क हरसिद्धि से गायघाट तक आनेवाली सड़क है। जो कि मोतिहारी मुख्य पथ को जोड़ती है।
इससे पहले भी वे 6 मई को एकदिवसीय चेतावनी अनशन कर सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिये थे। अनशन पर विधायक के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव प्रभारी संजय यादव, राजद नेता शम्भू प्रसाद, राजेन्द्र यादव, राजद युवा के एहेतशाम अहमद, पूर्व प्रमुख विजय ठाकुर, अफजल खान, बीरबहादुर यादव, अफजल हुसैन, मनीष यादव, सुधांशु कश्यप आदि अनशन पर बैठे है। विधायक श्री राम ने कहा कि दर्जनों पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह तरह जर्जर है। हमारे द्वारा कई बार विधानसभा में इस सड़क को लेकर आवाज बुलंद किया गय। दो वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को आरडब्ल्यूडी से पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) में जुड़वाया।
जिले से आरसीडी विभाग को 15 करोड़ योजना का प्रस्ताव (डीपीआरओ) 11 महीने पहले भेज दिया गया है, उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव से लगातार संपर्क में हूं, योजना को तकनीकी मंजूरी मिल गई है, प्रशासनिक स्वीकृति बाकी है।
इसके बाद ही टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जाएगी। विधायक श्री राम ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर आरसीडी की ओर से विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिल गई है, लेकिन योजना पर सरकारी मुहर नहीं लगी है, लंबित योजना की स्वीकृति मिले और टेंडर निकाला जाए, तभी मेरा अनशन खत्म होगा। मौके पर सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार, व पुलिस बल मौजूद रहे।