न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत का सपना अब साकार हो रहा है। जिले की पंचायतों को डिजिटल बनाने कवायद की जा रही है। जिले के सभी पंचायतों को हाइटेक बनाने को लेकर ऑप्टिकल फाइबर व वाईफाई लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बीबीएनएल यानी भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड द्वारा ऑप्टिकल फाइवर केबल के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों में डिजिटल इंडिया के तहत वाईफाई ग्राम का सपना साकार होगा। वाईफाई ग्राम चैपाल से सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीण और किसानों को भी कृषि संबंधी जानकारियां, वैज्ञानिक खोज, छात्रों को शिक्षा संबंधी गतिविधियां समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। प्रथम चरण मे 264 ग्राम पंचायतों को इस वर्ष जुलाई के अंत तक वाईफाई ग्राम पंचायत घोषित किया जाना है। डिजिटल इंडिया के तहत आंगनबाड़ी, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकानदारों, पंचायत कार्यालय भवन में निश्शुल्क यह सुविधा दी जाएगी। जबकि जिले अन्य पंचायतों का कार्य भी दूसरे चरण में ऑप्टिकल फाइबर व वाईफाई लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगी 100 एमबीपीएस की स्पीड डिजिटल इंडिया के तहत सभी चिन्हित ग्राम पंचायत जिसमें बीबीएनएल के साथ सीएससी को भागीदार बनाया गया है। इसके लिए बीबीएनएल ने अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। ग्रामीणों को 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इन सभी पंचायतों का रखरखाव कॉमन सर्विस सेंटर के चैंपियन वीएलई द्वारा किया जा रहा है। वाईफाई का यंत्र लगाने का काम शुरू हो गया है। डिजिटल इंडिया के तहत पंचायत में सभी सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ऑनलाइन सर्विस के साथ डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल हेल्थ केयर सुविधा, बैंकिग, कृषि सहित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।
जानकारी के अभाव में मुखिया बन रहे हैं योजनाओं के विकास में रोड़ा जिस ग्राम पंचायत में जिपॉवन मशीन असुरक्षित है, भवन टूटे फूटे हैं, बिजली की समस्या है तो उसे तत्काल सीएससी सेंटर पर स्थानांतरित करने का निर्देश बीबीएनएल के द्वारा दिया गया है। कई जगह स्थानीय मुखिया जानकारी के अभाव में कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसकी जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक ब्रजभूषण कुमार ने दी।