
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तेतरिया-मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिले के तेतरिया प्रखंड के मधुवहा ब्रिट पंचायत में “एक मुट्ठी अनाज” कार्यक्रम की शुरूआत बीडीओ चन्द्र भूषण कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सभी घरों से स्वेच्छा से अनाज जैसे चावल, दाल, आटा, आलू , प्याज, तेल इत्यादि संग्रह करके गरीब तथा असहाय परिवारों में वितरित की जाएगी बीडीओ ने कहा कि यह जीविका की अच्छी पहल है एवं इससे गरीब लोगो लाभ मिलेगा.
बीपीएम अमित प्रीतम ने बताया कि आज दिन भर में लगभग 1.5 क्विंटल चावल, 70 किग्रा दाल,1क्विंटल आलू, 50 किग्रा प्याज एवम् अन्य सामग्री एकत्रित कर गांव के ही 30 परिवारों में वितरित किया गया।
अमित प्रीतम ने बताया कि इस कार्यक्रम को सभी 9 पंचायतों में शुरू किया जाएगा एवं गरीब दीदियों की मदद की जाएगी. मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित प्रीतम, मुखिया पति मनोज यादव, शनि कुमार, मिथुन कुमार एवं बिपिन कुमार उपस्थित रहे।