न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के टॉप छह छात्र को मिलेगा साईकिल तो वही टॉप तीन छात्राओं के नाम होगा 11 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट
वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे पूर्वी चंपारण को जिले के मैट्रिक परीक्षार्थियों ने अपने कड़े मेहनत व लगन के बदौलत बेहतर परिणाम लाकर चम्पारण का नाम रौशन कर गौरवान्वित करने का काम किया है।जिससे खुश होकर ब्रावो फाउंडेशन ने जिले के टॉपर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।इसके तहत जिले के छह टॉप छात्रों को को एक एक साईकिल देकर सम्मान दिया जाएगा वही जिले के टॉप तीन छात्राओं के नाम 11-11 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से दूरभाष पर बताया कि मैं भी 1992 में स्थानीय मंगल सेमिनरी से मैट्रिक परीक्षा में बमुश्किल फर्स्ट डिवीज़न से उतीर्ण हुआ था और आज जब छात्रों को उनके मेघा के बदौलत टॉप करते हुए सुना तो ह्रदय प्रफुल्लित हो गया और उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।
श्री पांडेय ने बताया कि लॉक डाउन के समाप्त होते ही सभी टॉप छः छात्रों एवम तीन छात्राओं को स्थानीय ब्रावो फाउंडेशन के कार्यालय में ससम्मान बुलाकर सम्मानित किया जाएगा जिसकी तिथि की घोषणा लॉक डाउन समाप्त होने पर कर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन लगातार चम्पारण में जनसेवा करती चली आ रही है कभी जरूरत मंदो को सुखा खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही हैं तो वही पिछले 11 दिनों से लगातार एन एच 28 सरोत्तर में प्रवासी मजदूरों को तैयार भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ जिले के प्रत्येक संगरोधी केंद्रों पर मास्क व पी पी ई किट उपलब्ध कराया जा रहा है एवम शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थान पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था फाउंडेशन के द्वारा की जा रही हैं।