न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश को लेकर कई जिलेों के लिए अर्लट जारी किया यही नहीं इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में वज्रपात की और तेज आंधी की संभावना है. ऐसे में लोग बिना जरूरी न हो तो घर से नहीं निकले. घर में ही सुरक्षित रहे.
बंगाल की खाड़ी की हवा में आई रफ्तार ने और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल असम होते हुए नागालैंड तक बनी टर्फ लाइन ने बुधवार को पूरे प्रदेश को अपने दायरे में ले लिया. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में अगले 48 घंटे में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश एवं बिहार के अन्य जिलों में कई जगह छिटपुट बारिश हो सकती है.