न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना महामारी के संक्रमण से पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है और इससे चम्पारण भी अछूता नहीं है।पूर्वी चम्पारण में भी लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसी विकट परिस्थितियों में मोतिहारी (सरोत्तर)के मूल निवासी एवम लंदन में रहने वाले ब्रावो फार्मा के चेयरमैन व ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय पिछले मार्च महीने से ही लगातार चम्परानवासियो के लिए कोरोना से लड़ाई एवम रोकथाम में अपने तरफ से भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को सदर अस्पताल में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर, वी टी एम टेस्टिंग किट व पी पी ई किट फाउंडेशन के वरीय सदस्य व भाजपा नेता मनोज पासवान के द्वारा सिविल सर्जन रिजवान अहमद को उपलब्ध कराए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके।श्री पांडेय की इस प्रकार के सहयोग की सराहना सिविल सर्जन श्री अहमद ने दिल से करते हुए कहा कि श्री पांडेय लगातार सदर अस्पताल को इस महामारी में मदद कर रहे हैं जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
मौके पर नीरज कुमार, विवेक सिंह, जितेन्द्र गिरी, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल आकाश कुमार इत्यादि मौजूद थे। श्री पांडेय ने बताया कि साथ ही साथ मोतिहारी, पिपरा, केशरिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज इत्यादि विधानसभा में स्थित सभी संगरोधी केंद्रों पर रह रहे प्रवासी भाइयों को मास्क व वहाँ प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी को पी पी ई किट भी पिछले चार दिनों से वितरण किया जा रहा है और इसे अभी जारी रखा जाएगा।
श्री पांडेय ने आगे बताया कि एन एच 28 पर सरोत्तर में पिछले पाँच दिनों से लगातार प्रवासी मजदूर जो बिहार आ रहे हैं उन्हें तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों राहुल आर गुप्ता, जितेन्द्र ठाकुर,राजा कुमार, मनु कुमार आंनद कुमार पांडेय, राकेश गुप्ता इत्यादि सहयोग कर रहे हैं।