न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधान परिषद की 10 और सीटें आज खाली हो जाएंगी और इसी के साथ ही आज से एमएलसी राम लखन राम रमण, विजय कुमार मिश्रा, राणा गंगेेश्वर सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, शिव प्रसन्न यादव, संजय कुमार सिंह, रामवचन राय, ललन कुमार सर्राफ, रणवीर नंदन और रामचंद्र भारती भूतपूर्व सदस्य हो जाएंगे. कोरोना काल () के इस राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से अब बिहार विधान परिषद में BJP होगी सबसे बड़ी पार्टी हो जाएगी.
बता दें कि राज्यपाल कोटे से मनोनीत हुए 10 विधान पार्षदों का कार्यकाल आज पूरा हो जायेगा. ये सभी जेडीयू के एमएलसी हैं. हालांकि यह तथ्य भी साफ है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के राज्यपाल जब 12 सदस्यों का मनोनयन करेंगे तो विधान परिषद में जेडीयू फिर सबसे बडी पार्टी बन जाएगी.
फिलहाल भाजपा के 17+1 (निर्दलीय अशोक अग्रवाल भाजपा के सहयोगी सदस्य हैं.) जदयू के 15, राजद के 08 +1(निर्दलीय रीतलाल यादव राजद के सहयोगी सदस्य हैं.) कांग्रेस के 02, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के 01 और राम विलास पासवान की लोजपा के 01 सदस्य हैं.