न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ब्रावो फाउंडेशन ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने वाले कोरोना वारियर्स के मदद के लिए जिलाधिकारी को बीस पी पी ई किट, पाँच सौ एन95मास्क, दो ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर एवम पुलिस अधीक्षक को चार सौ एन95 मास्क दो ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर व 20 पी पी ई किट अपने मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र मिश्र बाबा के नेतृत्व में उपलब्ध कराया है।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने बताया है कि साथ ही साथ जिले के सभी प्रखंडों में स्थित संगरोधी केंद्रों पर क़वारेन्टीन किये गए प्रवासी व्यक्तियों के लिए चालीस हजार थ्री लेयर मास्क व वहा पर प्रतिनियुक्त सफाईकर्मियों के लिए 200 पी पी ई किट भी देने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वही श्री पांडेय ने आगे कहा है कि गुरुवार को सदर अस्पताल में भी एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लगा दिया जाएगा साथ वायरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स(वी टी एस टेस्टिंग किट)भी उपलब्ध करा दिया जाएगा और आगे भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि श्री पांडेय अभी लंदन में है और लगातार लॉक डाउन के पहले से ही कोरोना के ईलाज एवम रोकथाम में मदद करते चले आ रहे हैं साथ ही साथ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण के अलावा एन एच 28 पर सरोत्तर में प्रवासी लोग जो बिहार आ रहे हैं उनके लिए भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं।
फाउंडेशन के नीरज कुमार, जितेंद्र गिरी, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, राजेश रंजन, राकेश गुप्ता उपेन्द्र पटेल इत्यादिइस कार्य में लगातार लगे हुए हैं।