न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है बुधवार की सुबह ही बिहार में एक साथ कोरोना वायरस (को) के संक्रमण के 54 नए मामले आए. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1573 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 9 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन इलाकों में नए मामले सामने आए हैं उनमें भागलपुर में 12, बांका में 11, खगड़िया में 15, नालंदा में 6 गोपालगंज में एक, मधुबनी में 6 और सुपौल में 2 मामले हैं.
तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
बिहार में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 2 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है.