न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सुगौली प्रखंड भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने शुकुल पाकर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिलझपटी में अवस्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर(संग रोधी केन्द्र) का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर उन्होंने संग रोधी केन्द्र में निश्चित अवधि तक आवासित व्यक्तियों से बातचीत की एवम् वहां पर दी जा रही सुविधाओं से अवगत हुए। संग रोधी केन्द्र में आवासित व्यक्तियों को आधार नंबर खाता संख्या उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ताकि जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप उन्हें अनु मान्य लाभ दिया जा सके।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सूकुल पाकर अन्तर्गत राम जानकी मठ के निकट मनरेगा के तहत पोखरा उड़ाही कार्य का उद्घाटन किया गया। पोखरा उराहि कार्य में कुल पैतीश व्यक्तियों को संलग्न किया गया है,जिनके द्वारा कार्य के दौरान वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है एवम् कार्य के दौरान भौतिक दूरी का भी पालन किया जा रहा है।कार्यस्थल पर सभी श्रमिको हेतु मास्क/साबुन आदि की व्यवस्था की गई है।
भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय पंचायती राज जन प्रतिनिधि से जारी निर्देशो के अनुरूप ग्राम पंचायत में मास्क/साबुन वितरण की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवम् उक्त वितरण कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। निरीक्षण क्रम में उप समाहर्ता मेघा कश्यप भी उपस्थित थीं।