न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 85,940 मामले सामने आ गए हैं और वहीं 2752 लोगों की मौत हो गई है। 53,035 एक्टिव केस हैं। 30,152 मरीज ठीक हो गए हैं।
वहीं चीन में अब तक लगभग 83 हजार मामले सामने आए हैं और 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद वायरस ने पूरे विश्व को अपने जद में ले लिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पुनः आज शाम 4 बजे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री लगातार कोरोना वायरस महमारी की वजह से जारी पैकेज के बारे में जानकारी देंगी।