न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को लेकर राज्य सरकार गरीबों को राशन कार्ड पर मुफ्त में एक किलो दाल मुहैया कराएगी। इसका लाभ जिले के 8 लाख 57 हजार 691 लाभुकों को होगा। इसमें पीएचएच व अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक शामिल हैं।
जिले में सभी राशन कार्ड धारकों के लिए 858.059 मीट्रिक टन दाल का आवंटन किया गया है। डीएम कपिल अशोक शीर्षत ने आवंटन सूची जारी करते हुए दाल का उठाव व वितरण का निर्देश दिया है।
किस प्रखंड में कितना है दाल का आवंटन
जिले के सभी 27 प्रखंडों में दाल का आवंटन कर दिया गया है। इसमें मोतिहारी 58593 किलो, तुरकौलिया 29486, पिपराकोठी 12711, बंजरिया 23304, कोटवा 25264,रक्सौल 25046, सुगौली 38424, आदापुर 27126, छौड़ादानो 24835,रामगढ़वा 31243, चकिया 23693, मेहसी 26257, केसरिया 24256, कल्याणपुर 40323, बनकटवा 13735, ढाका 52430, घोड़ासहन 22014, चिरैया 40824, अरेराज 19243, संग्रामपुर 16047, पकड़ीदयाल 23968, फेनहरा 12166, मधुबन 24317, तेतरिया 16806, व पताही प्रखंड में 27573 किलो सहित कुल 7 लाख 16 हजार 934 किलो दाल का आवंटन किया गया है।
पंचायत निगरानी सह सतर्कता समिति की देखरेख में बंटेगी दाल
डीएम कपिल अशोक शीर्षत ने पंचायत निगरानी सह सतर्कता समिति की देखरेख में मुफ्त में दाल वितरण कराने का निर्देश दिया है। दाल वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी करने पर पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। दाल प्राप्ति की सूचना एसडीओ,एमओ व निगरानी समिति को दी जाएगी। जिले में चिन्हित नोडल बाजार समिति के लिए जिला प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी दाल की प्राप्ति, लोडिंग अनलोडिंग, नमूना प्राप्त करने, जीपीएस व लोडसेल युक्त ट्रकों से दाल का परिवहन कराने सहित इसे जन वितरण प्रणाली दुकानों तक पहुंचाने आदि का निर्देश दिया गया है।