न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
कोरोना संक्रमण को ले लॉक डाउन एवं प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहार वासियों के हित में सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार में रालोसपा ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा वैशाली में खुद मौजूद रहे, जबकि अन्य जिलों में पार्टी के पदाधिकारी थे। वैशाली में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए जंदाहा बाजार के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
कुशवाहा ने बताया कि सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपने घर के आस-पास स्थित चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत जंदाहा में भी पुतला दहन किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को जल्द वापसी के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार को शीघ्र रोके जाने, बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की समुचित व्यवस्था किए जाने, जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई है उनके खाता में दो हजार रुपये भेजने तथा जिनके खाता में पूर्व में एक हजार रुपये भेजे गए गए हैं, उनके खाते में फिर एक हजार भेजने एवं प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई किए जाने की मांग शामिल हैं।