
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
लॉकडाउन के 43वें दिन भारत में कोरोनावायरस मरने वालों की संख्या 1694 हो गया है. बीते 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या 24 घंटे में 3058 पॉजिटिव केस के साथ 49523 हो चुकी है. लॉकडाउन में राहत देने के साथ ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये जबकि डीजल की कीमत 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में 2.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
1694 की मौत, मरीजों की संख्या 50000 के करीब
कोरोनावायरस का कहर मई छठवें दिन भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 49523 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं.