न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पकड़ीदयाल-मोतिहारी/ बिहार :
रविवार को मिले सभी चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मोतिहारी स्थित डायट भवन के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। डीएम कपिल अशोक शीर्षत एवं एसपी नवीन चंद्र झा संक्रमित चारों के गांव पहुंचे। उनके निर्देश पर गांवों को सील किया जा रहा है। एक हीं परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित है। जिसमें पति पत्नी व चचेरा भाई शामिल है। तीनों लोग दिल्ली से कैंसर पीड़ित मरीज व उसकी पत्नी को एंबुलेंस से लेकर मोतिहारी पहुंचे थे। कैंसर पीड़ित व उसकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि डीएम ने कैंसर पीड़ित का दुबारा सैंपल लेने का निर्देश दिया है। इधर पकड़ीदयाल की महिला भी अपनी मां, पिता व भाई के साथ भोपाल से आई थी।
गौरतलब है कि पूर्वी चम्पारण मे मिले चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे से तीन शिकारगंज (बेला) के रहने वाले हैं जबकि एक पकड़ीदयाल के चैता पंचायत की महिला है। शिकारगंज के तीन लोगों मे से पति पत्नी और पति का चचेरा भाई बताया गया है। पत्नि का मायके मोतिहारी शहर के मिस्कॉट मोहल्ला मे है। बताया जा रहा हैं की इन तीनों के अलावा दो अन्य लोग (जो कोरोना पॉजिटिव महिला के माता पिता है) यानि कुल पांच लोग दिल्ली से एम्बुलेंस के जरिये मोतिहारी पहुंचे थे। जिसके बाद महिला के माता पिता मोतिहारी मे ही मिस्कॉट स्थित अपने घर पर रह गए जबकि तीन अन्य लोग शिकार गंज चले गए।
दिल्ली से पूर्वी चम्पारण पहुंचे इन पांचो लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसमें से तीन लोग पति पत्नी और चचेरे भाई का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि दो अन्य लोग जो मोतिहारी मे रुक गए उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।
उधर पकड़ीदयाल के चैता की कोरोना पॉजिटिव महिला भोपाल से मोतिहारी पहुंची थी। जिसके बाद वह अपने गाँव गई थी। खबर के मुताबिक मोतिहारी मे यह महिला अपने डेरा पर रुकी थी। कोरोना पॉजिटिव ये सभी लोग होम क्वारंटीन थे। जिला प्रसाशन के लोग इन सभी के ट्रेवल हिस्ट्री और इनके संपर्क मे आये लोगों की डिटेल्स लेकर तहकीकात कर रहे है।