न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
जेडीयू और लोजपा के बीच चल रहे बिग फाइट के बीच बिहार के समीकरण में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव ने खुले तौर पर चिराग पासवान की जमकर तारीफ की है. इतना तक कह दिया है कि बिहार में बदलाव अब तभी होगा, जब चिराग पासवान बिहार के सीएम बनेंगे.
दरअसल कल यानी 14 अगस्त को पटना में पप्पू यादव ने चिराग पासवान से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने चिराग पासवान को खुला ऑफर दे दिया है. पप्पू यादव चाहते हैं कि बिहार में एक नया समीकरण बने. जिसमें कांग्रेस, लोजपा और जन अधिकारी पार्टी शामिल हो. बतौर सीएम के चेहरे के तौर पर चिराग पासवान रहें.
इस संदर्भ में बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अब बिहार में बदलाव की जरूरत है. चिराग पासवान में अपार संभावनाएं हैं. समय आ गया है कि चिराग पासवान आगे आए और बिहार का नेतृत्व करें. हम उनके साथ हैं. पूरा बिहार चिराग पासवान को नए चेहरे के रूप में देख रहा है. चिराग पासवान के साथ बिहार का 28 फीसदी दलित वोटबैंक है. चिराग पासवान एक विनम्र और शालीन व्यक्ति हैं. जाति, धर्म, हिन्दू और मुस्लिम, बैकवर्ड-फॉरवर्ड का ठेका रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने नहीं लिया है. बैसिक पॉलिटिक्स में चिराग पासवान फीट बैठते हैं. बिहार को बचाने के लिए चिराग पासवान के साथ खड़ा हूं.