
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : ढाका- मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर भवन में 100 बेडों का आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब कोविड में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा। कोबिड सेंटर के लिए नोडल पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कमरा, रिशेप्सशन कक्ष, चिकित्सक कक्ष, स्वास्थ्यकर्मी कक्ष, एवं 60 बेडों से सुसज्जित वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को मिलने वाला भोजन, दवा, कीट एवं चिकित्सकीय इलाज के लिए परामर्श देते हुए कहा कि चिकित्सक मरीजों से मोबाइल पर उनका हाल चाल की जानकारी लेंगे विशेष परिस्थिति में उनका स्वास्थ्य जांच करते रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ढाका अनुमंडल क्षेत्र काफी बड़ा है जहां प्रवासी मजदूर ज्यादा संख्या में बाहर से आए हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल परिसर में 100 बेड का आईशोलेशन सेन्टर बनाया गया है।
मौके पर जिला कॉविड के नॉडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डा. सादिक अख्तर, अनिल कुमार, सिविल सर्जन रंजीत राय, डीपीएम अमीत अचल, युनिसेफ के धमेन्द्र कुमार, अभय भगत, एसडीओ ज्ञान प्रकाश, डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी, एएसडीओ संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।