
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पीपरा- मोतिहारी/ बिहार :
पीपरा विधानसभा क्षेत्र के चकिया प्रखंड के महुआवा, चकबारा पंचायत बाढ़ की पानी के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। बुढ़ी गंडक दायाँ तटबंध अठारह, उन्नीस कि.मी के बलवा एवं घनश्याम पकड़ी बाढ़ की बढ़ती जलाशय के कारण बुरी तरह क्षति ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। उपरोक्त बातें पू.चंपारण राजद जिला उपाध्यक्ष जगजीवन बैठा ने पीपरा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कही।
श्री बैठा ने कहा कि उनको ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी जिस तरह से बढ़ रहा है उसी तरह कटाव जारी है । घर के अंदर पानी घुस गया है जिसके कारण अनेकों लोग बांध पर शरण लिए हैं। खास कर मवेशियों को अधिक कष्ट है । ग्रामीण महादेव सहनी, खुबलाल मांझी, पटेल लोगों ने बताया कि बलवा पुलिया किसी भी समय टूट सकता है। सारा फसल बर्बाद हो गया है जिसके कारण आज दिन भुखमरी की स्थिति हो सकती है। इस बस्ति में सभी जातियों का घर जिसमें अधिकांश लोगों के घर पानी में है। समय रहते बुढ़ी गंडक दाया तटीबंध अठारह उन्नीस कि.मी एवं बलवा पुलिया को टुटने से नहीं बचाया गया तो भयावह स्थिति हो सकती है।
श्री बैठा ने अविलंब ठोस करवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है ताकि सभी की जान माल की सुरक्षा हो सके।