न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पीपराकोठी- मोतिहारी/ बिहार :
कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी एवं परसौनी पहाडपुर के संयुक्त तत्वावधान में गरीब रोजगार कल्याण अभियान के तहत वर्मी कम्पोस्ट केंचुआ खाद उत्पादन विषय पर 35 प्रवासी मजदूरों को कौशल उन्नयन के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रवासी मजदूरों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ अरविन्द कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं मृदा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी पहाडपुर के विशेषज्ञ आशीष राय ने प्रशिक्षुओं को तीन दिनों तक वर्मी कम्पोस्ट केंचुआ खाद उत्पादन के हरेक पहलुओं पर बारीकी से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम का संचालन मृदा और जल अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर अंशु गंगवार ने किया। मौके पर पशु वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार रजक, मनीष कुमार, आंनद कुमार आदि उपस्थित थे।