न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : गोविंदगंज-मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी स्थित गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत आज बीस हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी। इस दौरान वे मृत विशाल के पिता राजेन्द्र पासवान व मृत लालबाबू पासवान के पिता गणेश पासवान को ढाढस बंधाते हुए अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता की। वहीं इसके पूर्व विधायक के संग्रामपुर बाजार टोला गांव में पहुचते ही परिजनों में उम्मीद जगी की अब हमलोगों को सहायता जरूर मिलेगी।
सीओ सुरेश पासवान व बीडीओ बलवन्त कुमार पाण्डेय को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के माध्यम से शीघ्र चार -चार लाख की राशि भुगतान करने को कहा। मृतक लालबाबू के तीनों अबोध बच्चों को परवरिस योजना के तहत अठारह वर्ष के उम्र तक एक – एक हजार रुपया देने हेतु सीडीपीओ माधुवी रानी को प्रक्रिया शुरू कर खाते में राशि भेजने को कहा। वही कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहत मृतक के दोनों परिवारों को तीन तीन हजार रुपया दिया। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सोमेश्वर उर्फ बीनू तिवारी, पूर्व पंस विनोद सिंह, मुखिया सुदिष्ट प्रसाद, शशि सिंह आदि उपस्थित रहे ।