न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले में अब पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. जिले के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित एएसआई और उसका पुत्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. शुक्रवार को जिले के 8 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें 6 कोरोना संक्रमित मरीजों का दुसरा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कोरोना संक्रमित मिले पहाड़पुर के एएसआई कोविड-19 को लेकर लगे ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं और उनका पुत्र उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
दोनों को किया गया है होम क्वारंटाइन- सीएस
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि पहाड़पुर थाना के एएसआई और उसके पुत्र के कोरोना जांच रिपोर्ट के बारे में एसकेएमसीएच से फोन पर बताया गया है. उसके बाद दोनों पिता-पुत्र को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों की कोरोना जांच के कागजात के मिल जाने पर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 139
बता दें कि पूर्व में जिले के 137 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, जबकि 68 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. शुक्रवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 139 हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 70 एक्टिव मामले हैं.