न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बाढ़ पूर्व जिले में हुई तैयारी कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एसके अशोक ने मुख्यमंत्री को बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।बताया कि जिला क्षेत्र में संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए शरण स्थलियों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी अंचलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप अंचल में उपलब्ध सरकारी नाव के भौतिक सत्यापन, संधारण एवं निजी नाव संचालकों से इकरारनामा के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। तटबंधों की निगरानी जारी है। आवश्यकतानुसार संधारण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।