न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना संक्रमण के मामले बिहार में बढ़ते ही जा रहे है. पूर्वी चंपारण जिला भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके लिए कोरोना ड्यूटी से जुड़े कर्मियों के ट्रेनिंग दी जा रही है. जिले में कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सकों, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेंनिंग में उन्हें बताया जा रहा है कि अगर जिले के में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते हैं तो किसकी क्या भूमिका होगी और किसे कैसे कार्य करना है.
इस ट्रेनिंग के मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह ट्रेनिंग चिकित्साकर्मी, पुलिस अधिकारी के अलावा एडीएम स्तर के अधिकारियों को दी गई है. इन्हें ट्रेनिंग के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि कन्टेनमेंट जोन में किस अधिकारी या किसी फिल्ड वर्कर्स की कैसी भूमिका होगी और कौन से सुरक्षा कीट का उनको उपयोग करना है. आईसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाईन सेंटर पर मरीज को कैसे ट्रीट करना है.
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले मे 5 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को शिवहर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिले के बंजरिया और अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले क्षेत्र के 3 किलोमीटर के एरिया को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और फिल्ड वर्कर्स की भूमिका भी निर्धारित की गई है.