न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बीते दिनों गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एक नोटिस आमलोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। दरअसल 25 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया था जिसमें कुछ सूचनाएं आयी। लोग अभी उस सूचना के माध्यम से खुद को तैयार कर रहे थे उसके कुछ घंटो बाद ही दूसरी सूचना आयी जो पहले वाली गाइडलाइन्स में कुछ फेर बदल के साथ आई थी। एक ही सूचना पर तीन गाइडलाइन्स जारी की गई। जिससे न केवल लोगों में बल्कि प्रसाशन में भी भ्रम की स्थिति हो गयी। इसके अलावा सूचना के अलग अलग माध्यमो ने एक ही सूचना को कई तरीके से प्रकाशित किया है। उक्त बातें भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह बापूधाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने बयान जारी कर कही।श्री पाठक ने कहा कि सोशल साइट्स भी अफवाहों को जबरदस्त तरीके से उछाल रहे है। इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अलग अलग गाइडलाइन्स भी लोगो के लिए दुविधा का कारण बने हुए है। उन्होंने कहा कि अब इस उहापोह की स्थिति में बाबू धाम ट्रस्ट के युवा कार्यकर्ताओ ने एक तरकीब निकाली है। कार्यकर्ता लोगों को सरकार द्वारा जारी सूचनाओं को लोगों तक आसान भाषा मे पहुँचा रहे है। इसके अलावा लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है।सोशल साइट्स पर अफवाहों को फैलने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं अपने नौजवान साथियों से आह्वान करता हूँ कि वो समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करें और अफवाहों से बचने में उनकी मदद करे। इसके अलावा खुद भी किसी भी तरह की खबर को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करे। हमको कोरोना से लड़ कर जीतना है और इस समय सबको साथ आ कर सरकार का सहयोग करना है। बाबू धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूँ और उनसे भी आग्रह है कि सुरक्षित रहे।