न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए लेने का निर्देश दिया है. लोगों का सैंपल लेने के बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण में मिले चारों कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 34 लोगों को किया गया चिंहित, सभी का लिया गया सैंपल. अभीतक जिले के कुल 377 लोगों का लिया जा चुका है सैंपल. जिसमें 343 का रिपोर्ट आ गया है। चार मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.बता दें कि जिले के बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव से तीन और अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जटवा गांव और अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गई है.
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत और एसपी नवीन चंद्र झा कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन लोगों ने कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और कई निर्देश दिए. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
इस मौके पर डीएम कपिल अशोक शीर्षत ने आम लोगों से लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की. इसके अलावे उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसके तीन किलोमीटर के परिधि को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है. उस क्षेत्र में किसी तरह की सामाजिक गतिविधियां बंद रहेगी और सभी घरों को सेनेटाईज्ड किया जाएगा.लोगों के जरुरत की चीज प्रशासन उपलब्ध कराएगी. कंटेंमेंट और बफर जोन में बांटा गया कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्रों को
इसके अलावे जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसके तीन किलोमीटर के परिधि को कंटेंमेंट जोन और सात किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. वहीं, जटवा गांव के कंटेंमेंट और बफर जोन में आठ जगहों पर बैरियर लगाकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र के कंटेंमेंट और बफर जोन में 12 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.उधर अरेराज व बंजरिया प्रखंड के प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन कैमरा से किया जा रहा है सतत निगरानी. बाहर निकलने पर होंगी महामारी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज. पहले से निर्गत सभी पासों को निरस्त कर दिया गया है.