न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद में कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है. लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे पुलिसकर्मियों ने नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार के निर्देश पर शहर के बनियापट्टी के कुछ युवको का चयन किया है, जिनके माध्यम से पुलिसकर्मी गरीबों की सेवा कर रहे हैं. बनियापट्टी के युवकों ने इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों से भी मदद लेना शुरु किया है. इस तरह से पुलिस और पब्लिक की मदद से गरीबों की सेवा शुरु हुई है. जरुरतमंदों तक पहुंचाते हैं राशन
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्य के लिए बनियापट्टी के राजकुमार को नेतृत्वकर्ता बनाया है. जिनकी देख-रेख में धाजा स्थित भैरव स्थान में सूखा राशन और सुरक्षा के सामानों का पैकिंग होता है. राजकुमार ने पुलिस प्रशासन की ओर से इस नेक कार्य का दायित्व देने के लिए उन्हे आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि बीते 1 अप्रैल से जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन और सुरक्षा के सामान वितरित किया जा रहा है. राजकुमार ने बताया कि भैरव स्थान में सूखा राशन का पैकिंग कर वे लोग नगर थाने ले जाते हैं. जहां से निर्देश मिलने के बाद पैक किए गए राशन को जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया जाता है. लॉकडाउन पीरियड में पुलिसकर्मियों की पहल
नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन पीरियड में ड्यूटी पर रहने के कारण जरुरतमंद तक मदद पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा, उन लोगों ने राजकुमार से संपर्क किया. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोग राजकुमार से चावल, आटा के साथ कुछ आर्थिक मदद लेकर जनसेवा करने में लगे हैं. राजकुमार पेशे से व्यवसायी हैं और वह इस लॉकडाउन पीरियड में पुलिसकर्मियों की पहल पर समाजसेवा में लगे हुए हैं.