न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : ढाका – मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन का कई मामलों में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर अनदेखी भी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को ढाका में सामने आया। कोरोना संक्रमण को लेकर हॉट स्पॉट बना दिल्ली से एक ही वाहन पर सवार होकर ढाका प्रखंड के पांच युवक युवक दिल्ली से यहां पहुंच गये। सभी पांचों चंदनबारा गांव के बताये गये हैं। सभी को स्क्रीनिग करने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है।बताया जाता है कि पांचों जिस चारपहिया वाहन से पहुंचे उसपर दिल्ली सरकार के प्रशासन द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र चस्पा था। मगर पास पर लॉकडाउन के दौरान उनके यहां आने का प्रयोजन व वाहन में बैठनेवाले लोगों की संख्या का जिक्र नहीं था। यहीं कारण है कि उसपर एक साथ पांच युवक सवार थे।हालांकि, संतोष की बात यह है कि स्क्रीनिग के दौरान इन पांचों में कोरोना जैसे लक्षण नहीं पाये गये हैं। ढाका आजाद चौक के समीप चारपहिया वाहन पर पास लगा देखकर ग्रामीणों को लगा कि प्रशासनिक अधिकारियों की कोई टीम आई है। जब नजदीक से देखा गया तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी पास वाले वाहन पर कुछ युवक सवार थे। तब लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त वाहन की पड़ताल शुरू कि तो मामला सामने आया। वाहन पास पर 03.05.2020 तक वैधता लिखी हुई थी। चन्दनबारा गांव के ये पांचों युवक दिल्ली में गैराज मैकेनिक का काम करते थे और मौका पाकर पास के आधारा पर वहां से रातोंरात सफर कर ढाका पहुंच गये।इस बाबत अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पांच युवकों की स्क्रीनिग कराने के बाद पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेन्टर पर भर्ती करा दिया गया है। वाहन का मामला पुलिस का विषय है। इस बाबत सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है लॉकडाउन पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन के बारे में जांच की जा रही है।