न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी।ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने शुक्रवार को लंदन से सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर मोतिहारी शहर के सभी मकान व लॉज मालिकों से जिनके यहाँ चम्पारण के विभिन्न गांवों से आकर गरीब छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं एवम लॉक डाउन के चलते अपने गावँ या घर नही जा सके हैं, को लेकर एक अपील किये हैं कि या तो उन गरीब छात्रों का रेंट माफ कर दिया जाए या उन्हें कुछ छूट दे दी जाए।श्री पांडेय ने आगे कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हम सभी की महती भूमिका बनती है कि एक दूसरे का मदद अवश्य करें।अगर किसी कारणवश मकान या लॉज मालिक ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ब्रावो फाउंडेशन अपने स्तर से शहर के विभिन्न मकानों या लॉजों में फसे हुए छात्रों के रेंट देने में सहयोग अवश्य करेगा।श्री पांडेय की इस घोषणा से शहर के विभिन्न मकानों या लॉजों में लॉक डाउन के दौरान रह रहे गरीब छात्रों में इस विपरीत परिस्थिति में हर्ष का माहौल कायम हो गया है क्यूंकि यह एक बहुत बड़ी समस्या हो गई थी गरीब छात्रों के लिए की वे कहा से और कैसे रूम रेंट देंगे।ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पिछले महीने ही विभिन्न विभागों एवम संस्थाओं में लगभग तीस हजार मास्क वितरण किया गया है साथ ही लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच सूखा खाद्य सामग्री का वितरण लगातार जारी है। श्री पांडेय ने कहा हैं कि आगे भी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से चम्पारण में मदद हर प्रकार से जारी रहेगा।