न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
कोरोना के कहर के बीच इस बार का रमजान मनाया जाना है. इस पर्व को 30 दिनों तक मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौवें महीने को रमजान मनाने की परंपरा है. इस्लाम धर्म में इस पर्व को काफी पाक माना गया है. केरल स्थित कोझिकोड के कप्पड में चांद नजर आ गया है. कल से रमजान का महीना शुरु होगा, जो 24-25 मई तक चलेगा. कुछ देर पहले तक इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि चांद 23 को दिखेगा या 24 को, पर अब ये साफ हो गया है कि कल से रोजा शुरू हो रहा है. इन देशों में दिखा चांद
रमजान का चांद सऊदी अरब,कुवैत,बहरीन,और युएई सहित मलेशिया, मिश्र, सिंगापुर, इंडोनेशिया और फिलिपींस में भी देखा जा चुका है और यहां आज से माह -ए- रमज़ान के शुरुआत का एलान कर दिया गया है.केरल में दिखा चांद
केरल के कोझिकोड के कप्पड़ में कल गुरूवार को ही चांद दिखने के कारण केरल में रमजान का महीना आज शुक्रवार से ही शुरू हो गया है.भारत में कल से रखे जा सकते हैं रोजे
सऊदी अरब में रमजान का महीना शुरू होने का एलान कर दिया गया है.आज शुक्रवार के दिन से सऊदी में रमजान के महीना शुरू हो चुका है.वहीं भारत में रमजान के शुरु होने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से भारत मे सऊदी के एक दिन बाद चांद नजर आता है और अगले दिन से रमजान माह के शुरू होने का एलान किया जाता है.यदि आज 24 अप्रैल शुक्रवार को चांद दिखता है तो कल 25 अप्रैल ,शनिवार से हिंदुस्तान में रोजे रखे जाएंगे.सऊदी में दिखा चांद
सऊदी अरब में कल 23 अप्रैल गुरुवार को चांद देखा जा चुका है. सऊदी में चांद दिखने का इंतजार भारत के मुसलमानों को भी बेसब्री से रहता है क्योंकि अक्सर इसके एक दिन बाद ही भारत में भी चांद देखा जाता है.रमजान में खजूर की खासियत
रोजा इफ्तार में खजूर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए ये भी जान लेना चाहिए. तरीका ये है कि रूतब यानि पके हुए ताज़ा खजूर से रोज़ा इफ्तार किया जाए. अगर पके खजूर ने मिले तो सूखे खजूर यानि छोहारे से रोजा इफ्तार किया जाय. अगर वह भी न हो तो पानी से इफ्तार करना चाहिए.मोबाइल पर वक्त बर्बाद करने से बचें
माह-ए-रमजान में अपने गुनाहों की तौबा करने की सलाह दी जाती है. साथ ही गुनाहों से बचने की कोशिश करें. साथ ही ये भी कहा गया है कि माह-ए-रमजान में लोग फिजूल की बातों से बचें एवं अपना वक्त मोबाइल पर जाया न कर रमजान के कीमती वक्त को ज्यादा से ज्यादा इबादत में गुजारें.15 घंटे नौ मिनट का होगा पहला रोजा
तेज झुलसती गर्मी में रोजेदार रोजा रखने वाले हैं. आपको बता दें की इस बार रोजे 15 घंटे से ज्यादा वक्त के होने वाले हैं. कल यानी पहला रोजा 15 घंटे नौ मिनट का होगा और अंतिम रोजा 15 घंटे एक मिनट अवधि का होगा. पहला रोजा सुबह 04.22 बजे शुरू होगा जो शाम को 6.53 बजे खत्म होगा.केरल में दिखा चांद, रोजा कल से
केरल स्थित कोझिकोड के कप्पड में चांद नजर आ गया है. कल से रमजान का महीना शुरु हो गया है, जो 24-25 मई तक चलेगा. कल के सेहरी का समय सुबह 4 बजकर 22 मिनट का है तो वहीं इफ्तार का वक्त शाम के 6 बजकर 53 मिनट है.