
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब तक 21,393 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 16,454 लोगों का इलाज जारी है। 4258 लोग ठीक हो गए हैं। 681 लोगों की मौत हो गई है।राजस्थान में आज 47 नए कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 20, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2, अजमेर में 1 , जयपुर में 12 मामले की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1935 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 27 लोगों मौत हो गई है और 344 ठीक हो गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक इसके इलाज के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है। वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए एक सोशल डिस्टेंसिंग को उपयोगी बताया गया है और साथ ही ज्यादा से ज्दाया टेस्ट करना भी जरूरी है।
इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि 4,85,172 व्यक्तियों के कुल 5,00,542 सैंपल का टेस्ट किया गए हैं। बताया गया कि 23 अप्रैल 2020, 9 बजे तक यह टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 21,797 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बता दें कि दुनिया की सभी देश ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने में लगे हैं।