Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बिहारशरीफ से एक ही परिवार के 16 लोगों के संक्रमित होने के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हुई

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार : 

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। सोमवार को नालंदा में एक साथ 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सात महिलाएं तथा 10 पुरुष शामिल हैं। इसके बाद से नालंदा में हड़कंप मच गया है। उधर, बिहार में चार दिनों में दो करोड़ लोगों की स्‍क्रीनिंग हुई है। सरकार की ओर से विभिन्‍न जिलों में डोर टू डोर स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है। इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। बहार में कोरोना ने अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को राज्य में 17 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी लोग बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। इनमें 16 लोग एक ही परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज मिले संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश शुरू कर दी है। यह सभी लोग दुबई से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे।बिहारशरीफ से एक ही परिवार के 16 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बिहारशरीफ को सील करने का आदेश दिया गया है। 17 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि बिहारशरीफ से एक ही परिवार के जो 16 लोग मिले हैं उनमें छह महिलाएं हैं। इनकी आयु क्रमश : 17, 21, 23, 26, 45 और 26 है। इसके अलावा 10 पुरूष हैं। जिनकी आयु क्रमश : 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 और तीन लोग 60-60 वर्ष के हैं। उन्होंने बताया ये सभी लोग दुबई से लौटे एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। इन 16 लोगों के अलावा बिहारशरीफ से ही एक 19 वर्षीय लड़की भी संक्रमित पाई गई है। यह लड़की भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top