
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन के इस संकट में कोई भूखा नहीं इसके लिए शहर के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद आलोक शर्मा ने अपने दिल के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों-उनके परिजनों, रिक्शा चालकों, बेघर-बेबस तथा लाचार लोगों को बंद भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू कर दी है।इसमें कोरोना से जंग में जुटे योद्धा पुलिस-प्रशासन के जवान, एनसीसी कैडेट, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मियों को भोजन समेत हरसंभव सहायता कराने का संकल्प जताया है। स्थानीय हॉस्पिटल चौक स्थित एसएनएस विद्यापीठ के मुख्य प्रांगण में शुक्रवार को नि:शुल्क भोजनालय एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस निशुल्क सामुदायिक भोजनालय का उद्घाटन सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण पांडेय एवं शिक्षक नेता पंचानंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के पश्चात भोजन एवं मास्क वितरण का कार्य सदर अस्पताल, मोतिहारी एवं मीना बाजार चौक पर किया गया। इस महामारी से बचाव कार्य में लगे जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस-बल, स्वस्थ्य-कर्मी, एवं सफाई-कर्मियों की उनकी सेवा कार्य के लिए उन्हें बधाई दी गई। साथ ही एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन सह प्रसिद्ध शिक्षाविद आलोक शर्मा द्वारा शुरू किए गए इस पुनीत कार्य के लिए उनका अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि विद्यापीठ इस वैश्विक आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर इस वैश्विक महामारी के समय भूखे एवं जरूरतमंद लोगों के बीच नि:शुल्क भोजन व मास्क वितरण का कार्य करेगा। यह कार्य भारत व बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुसार ही संचालित किया जा रहा है।
जबतक लॉकडाउन जारी रहेगा तबतक यह निशुल्क भोजनालय जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करता रहेगा। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक विजय झा, प्रधान लिपिक ब्रजभूषण प्रासाद, राकेश सिंह, रिपुरंजन सिंह, नीरज सिंह, रजनीश कुमार सिंह उर्फ बबलू, राजेश कुमार, रमण जी, संटू सिंह, नुरुल इमाम उर्फ बीडीओ मुखिया, नीरज शर्मा, स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।