न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में कोरोना की चुनौतियों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर नित्य नये प्रशासनिक कवायद जारी है। सबसे बड़ी चुनौती मतदान को लेकर है। मतदान के दौरान कोरोना को लेकर गाइडलाइंस के तहत फिजिकल डिस्टेंस का पालन और समयावधि में शत-प्रतिशत मतदान कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
हालांकि, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक इसे कोई बड़ी चुनौती नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि परिस्थितियां जरूर बदली हुई हैं मगर संसाधन व जज्बा भी कम नहीं है। हौंसलों की उड़ान से हर मुश्किल को अवसर में बदला जा सकता है। इस बार के चुनाव में भी हर प्रकार के साधन व संसाधनों का बेहतर उपयोग कर चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।
इसके लिए सदैव विडियोक्रांफ्रेंसिग के माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में इस बार डेढ़ गुणा अधिक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं ताकि मतदान केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराया जा सके। इसके मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। कई नये कर्मचारियों को मतदान कार्य से जोड़ा जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण दिलाने की भी कोशिश की जा रही है।