न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. आरजेडी में टिकट लेने वाले पार्टी कार्यालय से लेकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर तक कार्यकर्ता डेरा जमाए हुए हैं. दूसरी ओर रामा सिंह के आरजेडी में एंट्री होने की खबर ने पार्टी के अंदर घमासान मचा कर रख दिया है. बुधवार की देर शाम पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर महनार विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे और रामा सिंह का विरोध करने लगे. विरोध की आवाज सुनकर तेजस्वी यादव को खुद बाहर निकलना पड़ा और कार्यकर्ताओं से बात करनी पड़ी.
इस दौरान महनार से आए कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी बात रखी और बाद में तेजस्वी के सामने रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. दरअसल, टिकट की चाह रखने वाले आरजेडी नेता हर दिन राबड़ी हाउस के बाहर जमा होते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी कई कार्यकर्ता अपना बायोडाटा लेकर राबड़ी हाउस पहुंचे तभी अचानक देर शाम तेजस्वी यादव अपने आवास के बाहर निकलते हैं और सभी लोगों से मुलाकात करते हैं. इस दौरान महनार के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को कहा कि वो रामा सिंह को पार्टी में लाने के पक्ष में नहीं हैं. इतना ही नहीं वो तेजस्वी यादव के सामने ही रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
कार्यकर्ताओं को समझाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सभी लोगों का अधिकार है वो अपनी दावेदारी पार्टी के सामने रखें. पार्टी जो सही निर्णय होगा लेगी. जो जीतेगा उसे ही टिकट मिलेगा. आरजेडी A-Z की पार्टी है. कार्यकर्ताओं से मिलने अपने आवास से बाहर निकले तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर कहा कि जो भी मजबूत उम्मीदवार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा. सभी जमा किए गए बायोडाटा पर गौर किया जाएगा. बता दें कि रमा सिंह की एंट्री को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पहले से ही बेहद नाराज चल रहे हैं.