न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
राजधानी पटना के जेडीएम हॉस्पिटल को आखिरकार सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज से पांच दिन के इलाज के लिए 6.34 हजार का बिल थमाने वाले इस अस्पताल को तीन बाद सील कर दिया गया है.
जेडीएम अस्पताल को सील करने के बाद वेंटिलेटर पर रखे गए 2 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मरीज को शिफ्ट करने के बाद देर रात टीम ने बैरिकेडिंग करके अस्पताल को सील कर दिया है.
अस्पताल को सील करने से पहले गुरुवार को दिन भर ड्रामा चलता रहा. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी फेंक कर पल्ला झाड़ते रहे तो अस्पताल ने भी लोकल लोगों की मदद से वेंटिलेटर पर रखे मरीजों को हटाने को लेकर आनाकानी करते रहा. इसके साथ ही अस्पताल के एमडी, सहायक प्रबंधक और चिकित्सक समेत पांचों आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है.