
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाने वाले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सबसे बड़ा हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश जिस 15 साल के जंगलराज वालों का बार-बार जिक्र कर रहे हैं वे इतने ही बुरे थे तो फिर 2015 में उनके साथ मिलकर चुनाव क्यों लडा था. 2013 से लेकर अब तक नरेंद्र मोदी को बार-बार धोखा क्यों दिया? LJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ मजबूती से खड़ी है लेकिन नीतीश कुमार की नाकामी को मुद्दा बनाती रहेगी.
चिराग का सबसे बड़ा हमला
दरअसल चिराग पासवान कल ही अचानक से पटना पहुंचे हैं. उससे पहले उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि नड्डा से मुलाकात के बाद उनके तेवर बदलेंगे. लेकिन नीतीश कुमार को लेकर उनके तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी पार्टी के नेताओं की आपात बैठक बुलाने वाले चिराग पासवान ने बैठक में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
15 साल वाले बुरे तो फिर दोस्ती क्यों की थी
एलजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल बनाम 15 साल को चुनावी एजेंडा बनाने में लगे हैं. अगर लालू यादव वाकई जंगलराज वाले हैं तो फिर उन्हीं के साथ मिलकर 2015 में चुनाव क्यों लड़ा. RJD के साथ मिलकर 2015 में सरकार क्यों बनायी. नीतीश कुमार अभी भी जिस एजेंडे पर सरकार चला रहा है वह वही एजेंडा है जो 2015 में लालू-तेजस्वी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने बनाया था. लोक जनशक्ति पार्टी अब अगले चुनाव में उसी एजेंडे को स्वीकार नहीं करेगा. अगर एनडीए चुनाव लड़ेगा तो एजेंडा भी एनडीए का ही होगा. नीतीश का महागठबंधन वाला एजेंडा नहीं चलेगा.