न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चकिया-मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चकिया अनुमंडल के बाजार चौक में लॉकडाउन पालन कराने के लिए रोको टोको अभियान चलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एसडीओ एवं डीएसपी को लॉकडाउन पालन कराने के लिए कई निर्देश दिए।
कहा हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। बगैर मास्क के चलने वाले लोगों, दो पहिया वाहनों ,चार पहिया वाहनों से जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं, बिना हेलमेट के चल रहे हैं उनसे जुर्माने की राशि वसूल करें। केवल शहर में स्वास्थ्य कारणों से ही गाड़ियों का आना जाना होगा। शहर में गाड़ियों का जाम नहीं लगे इस बात का ध्यान रहे। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के लिए गाड़ी चलती रहेगी।