![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200811_155025.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी रेडक्रॉस भवन में ब्लड बैंक व ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़कर रह गई है। डेंगू व कोरोना संक्रमण के दौर में उत्तर बिहार के लिए यह काफी उपयोगी होता। हाल ही इसकी स्थापना का वादा रेडक्रास के प्रांत स्तरीय अधिकारी ने भी की थी। बताया जाता है कि इसके पूर्व स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने भी एक कार्यक्रम में इसके लिए राशि देने की बात कही थी। मगर, रेडक्रॉस ने इसके लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया।
यहां बता दें कि जिले में डेंगू, मलेरिया, आग से जलने आदि के पीड़ितों के मामले काफी संख्या में आते हैं। इन पीड़ितों को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई पीड़ितों को सहयोगी तत्व चढ़ाने की जरूरत होती है। सेपरेशन यूनिट से ब्लड से चार अलग-अलग तत्व निकालने का काम किया जा सकता था।
यहां बता दें कि ब्लड में 4 कंपोनेंट होते हैं। इनमें रेड ब्लड सेल (आरबीसी), प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसीपिटेट शामिल हैं। सेपरेशन यूनिट में ब्लड को घुमाया (मथा) जाता है। इससे ब्लड परत दर परत (लेयर बाई लेयर) हो जाता है और आरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसीपिटेट अलग-अलग हो जाते हैं। जरूरत के मुताबिक इनको निकाल लिया जाता है। निकले गए रक्त के प्रत्येक तत्व की अलग-अलग जीवन अवधि होती है। एक यूनिट 3 से 4 लोगों की जरूरत पूरी कर सकती है।