न्यूज़ टुडे अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग भारत में जारी है. सभी राज्य सरकारों के सुझावों को मानते हुए केंद्र सरकार ने देश में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया, जिसके बाद बुधवार को यानी आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सभी तरह की परिवहन सेवाओं पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. साथ ही राज्यों की सीमाएं पहले की तरह सील ही रहेंगी. हालांकि आवश्यक सेवाओं में यह दिशा-निर्देश लागू नहीं होगा. आज सबसे बड़ी राहत नॉनवेज खानेवालों को मिली है. दिशा-निर्देश के अनुसार मीट, मछली और चिकन की दुकानें अब खुलेंगी. यानी अब लोग नॉनवेज का आनंद बिना रोक-टोक के ले सकेंगे.इससे पहले नॉनवेज खाने वालों को राहत नहीं दी गयी थी और इन दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश था. हालांकि जब अब ये दुकाने खुलेंगी तो लोगों को कुछ नियम का पालन करना होगा. जैसे यदि आप दुकान में मीट, मछली या फिर चिकन खरीदने जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यानी दूसरे लोगों से एक मीटर की दूरी बनाएं रखें. साथ ही जब आप घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं. यदि आपके पास मास्क नहीं है तो आप किसी भी कपड़े से अपने मुंह को ढंककर ही घर से बाहर निकलें.सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.थूकने वालों पर होगा जुर्माना
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि शादी ब्याह के समारोह सहित जिम, और धार्मिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. राजनीतिक और खेल आयोजन पर भी रोक जारी है. इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके अलावा थूकने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया है.