न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
दिग्गज अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है। बुधवार सुबह डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर मांग की है कि अयोध्या के मंच से आज प्रधानमंत्री श्रीरामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करें, क्योंकि श्रीरामसेतु प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 की सभी शर्तों को पूरा करता है।
इससे आगे डॉ. स्वामी कहते हैं कि 2015 में उनके द्वारा दाखिल रिट याचिका के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय को सूचित करें। भाजपा नेता डॉ. स्वामी ने यह भी कहा कि श्रीरामसेतु से संबंधित संस्कृति मंत्रालय की फाइल प्रधानमंत्री के टेबल पर पड़ी हुई है।