न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मुंबई/ महाराष्ट्र :
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटीन कर दिया है। इसकी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है।
बिहार पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने मुम्बई पहुंचते ही कहा था कि उनकी टीम एक सप्ताह से मुम्बई में है और जांच को सही दिशा में आगे ले जा रही है.
बता दें कि बिहार पुलिस की टीम पिछले एक हफ्ते से मुंबई में सुशांत मामले की जांच कर रही थी। आईपीएस विनय तिवारी टीम को लीड करने के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे और गोरेगांव में किसी निजी गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। उन्हें मुंबई पुलिस के तरफ से आईपीएस मेस में आवास नहीं दिया गया।
रविवार देर शाम उनके पास बीएमसी की टीम पहुंची और दूसरे राज्य से आने के कारण का हवाला देते हुए 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया। यानी, आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी 14 दिनों तक किसी से नहीं मिल सकते हैं औऱ एक कमरे में ही बंद रहेंगे।
मुंबई पुलिस अपनी इस हड़कत को कोरोना महामारी के काल में क्वारंटीन की संज्ञा दी रही है, लेकिन स्पष्ट भाषा में इसे नजरबंद करना कहेंगे। पूर्व में भी मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम के साथ कैदियों जैसा व्यवहार किया था। मीडिया में जिसकी काफी किरकिरी भी हुई थी।