न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सुगौली- मोतिहारी/ बिहार :
यूपी के बाराबंकी से मधुबनी खुटौना के लिए चली आलू लदी ट्रक को लुटेरों के गिरोह ने चालक और उप चालक को बंधक बना कर लूट लिया और उन्हें बेहोशी हालत में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड के फुलवरिया नयका टेला के समीप सड़क किनारे फेंक कर लुटेरे ट्रक समेत भाग निकले । ट्रक स्टाफ को बेहोशी हालत में स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। ट्रक चालक मोहन प्रजापति और उपचालक छोटू शुक्ला दोनों यूपी के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना के माचा गांव निवासी बताए गए हैं।
दोनों ने बताया कि आधी रात के करीब एक नदी पुल पार करने के बाद रास्ते मे दो लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रूकवाया। गाड़ी रोकते हीं दोनों के साथ पांच सात की संख्या में लोग चढ़ गए और मारपीट करने लगे और जान से मारने की बात कही। हमलोगों का हाथ पांव बांध दिया और जबरन मुंह मे कुछ डाल दिया और थोड़ी देर बाद हमलोगों को दूसरे डीसीएम ट्रक में डाल दिया। हमलोगों का मोबाइल और तीन हजार रुपये नगद भी लुटेरों ने छीन लिया।
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के नयका टोला के समीप सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच बेहोशी के हालत में पड़े दोनों को पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया।
ट्रक चालक ने बताया कि यूपी के खेदन सराय के ट्रक मालिक अब्दुल अहमद की ट्रक संख्या यूपी 51जी 7060 ट्रक पर बाराबंकी से आलू लोड कर बिहार के मधुबनी जिला के खुटौना के लिए चले थे। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दूसरे जगह का है और इसे यहां छोड़ दिया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। पूरी तरह से होश में आने के बाद उनका बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।