न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राजकीय माध्य विद्यालय हेनरी बाजार स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इसमें आवासित व्यक्तियों को हर सम्भव सहायता से लिये कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया।
तदोपरांत कुवारी देवी चौक स्थित वार्ड नं – 01 में स्थित बैंकिंग सेवा केंद्र को समुदायिक रसोई के रूप में चिन्हित करते हुए वार्ड नंबर-01 एवं 16 के बाढ़ से विस्थापित लोगो को गुणवत्तापूर्ण भोजन करवाने का निर्देश दिया ।
वहीं जिलाधिकारी श्री शीर्षत के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु एक “मे आई हेल्प यू” आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर की तर्ज पर एक दूरभाष संख्या 06252- 242418 जारी किया है। जिस पर किसी भी प्रकार की बाढ़ संबंधी सूचना एवं जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसमें तीन पाली में पदाधिकारी कार्यरत हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर निम्न प्रकारहै : 06252-242418, 242417, 242416, 242415, 242414 इसके नोडल पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा के शादिकअख्तर को दुरभाष संख्या 9334414686 प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता अनिल कुमार को बनाया गया है इनका दूरभाष संख्या 7004496915 है।