न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा मोहल्ला में नगर भवन के समीप रविवार की देर शाम पुलिस टीम पर हमले किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बेलबनवा मोहल्ला निवासी श्याम सहनी, ब्रजकिशोर सहनी, लड्डू सहनी, आलोक सहनी, अजय सहनी, रेखा देवी सहित 12 नामजद को आरोपित किया गया है।
वही तकरीबन दो दर्जन अज्ञात की संलिप्ता इस घटना में बताई गई है, जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस की टीम मीना बाजार की तरफ जा रही थी। इस दौरान नगर भवन के समीप कुछ महिला व पुरुष आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिसे देखकर पुलिस उन्हें लॉकडाउन पालन करने और झगड़ा बंद करने का निर्देश दी। इस दौरान विवाद बढ़ता देख पुलिस वहां से कुछ लोगो को हिरासत में लेकर थाना लाने का प्रयास करने लगी। तभी वहां मौजूद अन्य लोग आक्रोशित हो गए तथा पुलिस पर लाठी डंडा व ईट, पत्थर से प्रहार कर दिया।
जिसमें दारोगा आरती ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। इस दौरान आरोपितों के द्वारा पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास भी किया गया। बड़ी सूझबूझ के साथ पुलिस वहां से निकली व घायल महिला दारोगा को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुचा। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।