न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ढाका प्रखंड के करमवा गांव में कई फूस के घर गिर गए और सड़क पर पानी लग गया। वहीं अन्य कई गांवों की सड़कें तालाब बन गई है।
लिहाजा लोगों का आवागमन बाधित हो गया। प्रखंड के श्रीपुर गोपालपुर, लक्ष्मीपुर, कोना, मधुमालती, श्रीखींडी, चैनपुर समेत कई गांवों के सड़कों पर जलजमाव हो गया। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने में भी भारी परेशानी हो गई है।
सड़क पर जल जमाव से खासकर छोटे बच्चे और महिलाओं को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढा होने से कई लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं। कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे खाट पर ही लेकर इलाज के लिए जाना पड़ेगा। बरसात के दिनों में नाव ही सहारा बनेगा।
मुखिया संपत साह ने बताया कि करमवा में तेज बारिश से रामाज्ञा साह, हिरामन राम, अदया साह के मकान गिर गए। पंसस प्रतिनिधि रामभरोस यादव, एकराम हुसैन, अनिल पासवान, प्रदीप सिंह, विनोद जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, अंगद सहनी, रंजन कुमार,दीपू मिश्र, विधायक यादव समेत कई लोगों ने बताया कि जल निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जलजमाव हो जा रहा है। कई जगह कच्ची सड़क है। सड़क का निर्माण नहीं होने से भरी कठिनाई हो रही है। जर्जर बांधो के चलते बाढ़ का भी दंश झेलना पड़ेगा। समय रहते जर्जर सड़क को मोटरेबल बनाया जाए, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो। जल निकासी की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है।