
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मालूम हो कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन रूटीन चेकअप के लिए कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि रात में उनको क्यों भर्ती कराया गया है, कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
बता दें कि दिग्गज कलाकार हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फ़िल्म गुलाबो-सिताबो में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे।
इधर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं और मेरे पिता दोनों ने कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हल्के लक्षण होने पर हम दोनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं, धन्यवाद।
बच्चन परिवार को कोरोना होने पर बॉलीवुड समेत तमाम चाहने वाले लोग काफी चिंतित हैं।