न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन एवं जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से मिलने चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता भी वहां पहुंचे।
विधायक ने कहा कि आप लोगों की समस्याओं को वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक पहुंचाएंगे। इस बीच भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री नथुनी पांडेय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हक दिलाने के लिए उनका संगठन आंदोलनकारियों के साथ है।
बिचौलियों को सावधान करते हुए कहा कि हमेशा सच की जीत होती है। संघर्ष करते रहिए संघर्ष करने वालों को कभी हार नहीं होती। वहीं, संघ के नेता बच्चा यादव ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा तब तक स्वास्थ्य विभाग की नीव मजबूत नहीं होगी।
इस क्रम में प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल सिविल सर्जन से भी मिला। सीएस ने आश्वासन दिया कि हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में ईडी के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। आप लोग घबराए नहीं, हम आपके साथ हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि सरकार भी अब ठेकेदार जैसी हो गई है, हर काम ठेका से करवाती है और उसका कमीशन उपर तक जाता है।
मौके पर राजेश कुमार यादव, धनंजय कुमार, परितोष कुमार, मंजीत कुमार, उज्जवल कुमार, विनय कुमार, कमलेश कुमार, विकास कुमार, कमलेश, शैलेश कुमार, हेमंत पाठक आदि मौजूद थे।