न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सही क्रियान्वयन के लिए बैठक हुई। इस दौरान आगंतुक श्रमिकों के हितार्थ क्रियान्वित गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
कोविद :19 के कारण आगंतुक श्रमिको को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के लिए संचालित योजनाओ, सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, पंचायत भवन निर्माण, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं सहित संपर्क पथ निर्माण आदि में आगंतुक श्रमिको को कुल एक सौ पच्चीस दिनों का रोजगार दिया जाना है।
इस क्रम में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के संदर्भ में वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई । वही अभियान से अधिकाधिक आगंतुक श्रमिक लाभान्वित हो, इस के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया है। मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।