न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार ऊपर की ओर जा रहा है. देश में अब तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही अगले दो महीनों की तैयारियों की स्थिति पर भी चर्चा की.
देश में कोरोना वायरस अब रफ्तार पकड़ चुका है. हर रोज करीब 10 हजार नए कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो रही है. इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के वर्तमान संक्रमण की रफ्तार और भविष्य की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी ने उन राज्यों और क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया, जहां कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में भविष्य की तैयारी की समीक्षा की गई.